ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ और मारपीट, डॉक्टर पर लगाया यह गंभीर आरोप महागठबंधन में भूचाल: VIP सुप्रीमो 'सहनी' और BJP अध्यक्ष की मुलाकात! आधी रात दोनों नेताओं की हुई मीटिंग... Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर

शादी का झांसा देकर 5 बेटियों की मां के साथ देवर ने किया यौन शोषण, पता चलने के बाद पति ने सऊदी अरब से मोबाइल पर ही दे दिया 3 तलाक

शादी का झांसा देकर 5 बेटियों की मां के साथ देवर ने किया यौन शोषण, पता चलने के बाद पति ने सऊदी अरब से मोबाइल पर ही दे दिया 3 तलाक

01-Sep-2024 09:19 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पांच बच्चों की मां को सऊदी अरब से ही पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला ने देवर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि अब देवर भी शादी करने को तैयार नहीं है। तलाक के बाद पति ने यह कह दिया है कि अब वो दूसरी शादी करेंगे। अब उसके सामने कोई रास्ता नहीं बचा है। इसलिए वो पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। 


जमुई में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक 35 साल की मुस्लिम महिला को सऊदी अरब में रहने वाला पति ने वही से फोन पर तीन तलाक दे दिया है। पति के विदेश में रहने के कारण महिला अपने देवर के साथ रहती थी। इस बात की जानकारी जब उसके पति को मिली। तो उसने एक दिन फोन कर सऊदी अरब से ही मोबाइल पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। जिस देवर के साथ पत्नी की तरह वो रह रही थी। उसका और अपने पांच बच्चों का ख्याल रख रही थी। 


पति के तलाक देने के बाद अब देवर ने भी उससे मुंह फेर लिया। देवर ने उसे पत्नी की तरह रखने से इनकार कर दिया। बताया जाता है कि देवर भी पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप भी है। महिला भी पांच बेटियों की मां है। 15 साल पहले महिला की शादी हुई थी। मामला जमुई जिले के सोनो थाना इलाके का है। महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर देवर को अरेस्ट कर लिया है। सोनो थाने पहुंची महिला ने मीडिया को बताया कि उसका पति इमरान अंसारी करीब 2 साल पहले विदेश गया था। सऊदी अरब जाने के पहले अपने भाई शमसीर अंसारी को मेरी देखभाल करने के लिए छोड़ गया था लेकिन वह उसे बीवी की तरह रखने लगा। शराब के नशे में घर आता और उसके साथ जबरदस्ती करता था। 


हाल ही में देवर एक दिन शराब पीकर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। इसकी जानकारी जब उसने अपने पति को फोन पर दी। जिसके बाद से पति ने घर का खर्चा भेजना बंद कर दिया। अब 3 महीने हो गया। मेरी पांच बेटियां है, कैसे उनका पालन पोषण होगा। मेरे पति का कहना है कि अब तुम मेरे भाई (देवर) के साथ ही रहो, वही तुमको रखेगा और घर का खर्चा भी देगा। इस बात पर जब पति को घर आने को कहा तो उसने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। पति अब कह रहा है कि हम दूसरी शादी करेंगे। वही, देवर भी मुझे साथ नहीं रखने की बात कह रहा है। हमारी शादी देवर से कर दीजिए। इसके लिए कानूनी कार्रवाई करने थाना आए हैं। 


पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उसके देवर समसीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। हेड क्वार्टर डीएसपी आफताब अहमद ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि महिला का पति 2 साल से सऊदी अरब में है। पत्नी को खर्चा पानी नहीं भेज रहा था। इधर पति के नहीं रहने पर शादी का लालच देकर देवर  महिला का यौन शोषण करता था। इस बात की जानकारी महिला ने पति को दी तब उसने फोन पर तलाक दे दिया। फिलहाल केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।