पटना: प्रेम जाल में फंसाकर ब्वॉयफ्रेंड ने 3 साल तक बनाया संबंध, फिर शादी की बात करने पर गर्लफ्रेंड को पीट दिया

1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Dec 2019 11:38:59 AM IST

पटना: प्रेम जाल में फंसाकर ब्वॉयफ्रेंड ने 3 साल तक बनाया संबंध, फिर शादी की बात करने पर गर्लफ्रेंड को पीट दिया

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना में लड़कियों के खिलाफ अपराध की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आए दिन लड़कियों के साथ यौन शोषण की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. ताजा मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र का है, जहां शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है.


आरोप है कि नटराज गली का रहने वाला बिट्टू नाम का युवक..युवती को शादी का झांसा देकर 3 साल तक उसके साथ संबंध बनाया. आरोप है कि लड़की को अपने जाल में फंसाकर उसने 3 साल तक उसका यौन शोषण किया फिर जब युवती ने शादी की बात की तो उसने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. 


पीड़िता युवती अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गई. जिसके बाद पीरबहोर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.