1st Bihar Published by: Updated Thu, 07 Jan 2021 11:48:22 AM IST
- फ़ोटो
KISHANGANJ : किशनगंज में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवती को पहले आरोपी ने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाया और बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया. पीड़िता इस मामले के बाद न्याय की गुहा लगाने महिला थाना पहुंची और शिकायत दर्ज करवाया.
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पीड़िता ने दिघलबैंक के करेलाबाड़ी गांव निवासी मो. अनवर को नामजद किया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी अनवर ने 3 जनवरी को उसका रेप किया था. शोर मचाने के बाद जब पीड़िता के परिजन वहां पहुंचे तो अनवर वहां से भाग निकला. मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई लेकिन अनवर और उसके परिजनों ने पंचायत के फैसले को मानने से इंकार कर दिया.
पंचायत में जब न्याय नहीं मिला तो पीड़िता महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. महिला पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा भी किया है.