NALANDA : नालंदा जिले में शादी समारोह का माहौल अचानक गम में तब्दील हो गया. दरअसल, घर का छज्जा गिरने से मलबे के नीचे दबकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, इस घटना में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं. आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर दो युवकों की मौत से घर में कोहराम मच गया है.
मामला बिंद थाना इलाके के अमामा गांव का है. जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी रामभजन बिंद के घर उनकी बेटी की बारात आने वाली थी. हादसा उस समय हुआ जब बारात आने वाली थी उसके पहले सब लोग घर के आगे नाच रहे थे और कुछ लोग छज्जे के ऊपर खड़े हो कर लोगों का नाचना-गाना देख रहे थे. तभी अचानक छज्जा गिर गया और मलबे के नीचे दबने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए.
मृतकों का नाम भजन और शिवम् बताया जा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जहां तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद शादी के घर में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.