1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 May 2021 12:57:35 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार में कोरोना की रफ़्तार ने भले ही धीमी गति पकड़ ली हो लेकिन अभी भी इससे होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है. ताजा मामला गोपालगंज जिले का है जहां शादी के कुछ ही दिन बाद कोरोना से दूल्हे की मौत हो गई. मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. वहीं, नई नवेली दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना कटेया थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव की बताई जा रही है जहां हाथ की मेहंदी छूटने से पहले ही एक दुल्हन का सुहाग उजड़ गया. शादी के कुछ ही दिन बाद दूल्हे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दूल्हे की मौत कोरोना से हुई है जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. वहीं, इस खबर से आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है.
मृतक के घर वालों ने बताया कि दूल्हा पेशे से शिक्षक था और कुछ ही दिनों पहले उसकी शादी हुई थी. अचानक उसकी मौत हो जाने से परिवार के लोग सदमे में हैं. वहीं, दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है.