सेक्स रैकेट कांड में व्हाट्सएप चैट से बड़ा खुलासा, कोडवर्ड के जरिये होती थी सुंदर लड़कियों की सप्लाई, नेपाल से बुलाई जाती थी कॉल गर्ल्स

सेक्स रैकेट कांड में व्हाट्सएप चैट से बड़ा खुलासा, कोडवर्ड के जरिये होती थी सुंदर लड़कियों की सप्लाई, नेपाल से बुलाई जाती थी कॉल गर्ल्स

PATNA: राजधानी पटना के सेक्स रैकेट कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने जब इस रैकेट की पड़ताल शुरू की तो पर दर परत सभी राज खुलते गये. सेक्स रैकेट के सरगना की पत्नी के मोबाइल से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. व्हाट्सएप चैट से इस कांड के कई राज खुले हैं. नेपाल से लाई जाती थी लड़कियां पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि ग्राहकों की डिमांड पर सुंदर लड़कियों की सप्लाई की जाती थी. कस्टमर्स के लिए फ्लाइट से कोलकाता और नेपाल से कॉल गर्ल्स को पटना लाया जाता था. जांच के दौरान पुलिस को सेक्स रैकेट सरगना सुजीत कुमार की पत्नी रानी थापा के मोबाइल से कई अहम सुराग मिले हैं. कोडवर्ड में होती थी चैटिंग जांच में पता चला है कि रानी थापा के नेपाल में कई कनेक्शन हैं, इसी कनेक्शन के जरिये कॉल गर्ल्स को नेपाल से पटना बुलाया जाता था. पुलिस ने जब व्हाट्सएप चैट की पड़ताल की तो उसमें कई कॉल गर्ल की तस्वीरें मिली. व्हाट्सएप चैट के जरिये सरगना ग्राहकों से डील करता था. सरगना के दिये गये अकाउंट नंबर में पहले रुपये ट्रांसफर किये जाते थे फिर ग्राहकों के लिए जगह और समय तय होता था. पूरी चैटिंग कोडवर्ड में होती थी जिससे किसी को कुछ पता नहीं चल सके. फ्लैट में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा आपको बता दें कि नेहरूनगर के ग्रैंड अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-8 में सेक्स रैकेट चल रहा था. पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सेक्ट रैकेट चलाने वाली संचालिका रानी थापा, उसके पति सुजीत और मौके से कस्टमर को भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जिस्मफरोशी के इस धंधे से एक युवती को भी मुक्त कराया है.