1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 17 Nov 2023 11:11:12 AM IST
- फ़ोटो
DESK: बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है, जहां शुक्रवार की सुबह सवेरे सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस दौरान सेना ने कार्रवाई करते हुए लश्कर ए तैयबा के पांच आतंकियों को मार गिराया है। सेना के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना ने यह कार्रवाई की है।
दरअसल, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस साथ मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन चला रहे हैं। आतंकवादियों के खिलाफ कुलगाम के सामनू इलाके में गुरुवार को जॉइंट ऑपरेशन की शुरुआत की गई थी। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू की गई थी। इसी दौरान शुक्रवार की नेहामा के समनो इलाके में गोलीबारी हुई।
आतंकियों की तरफ से शुरू की गई फायरिंग के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की और लश्कर के पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल सेना के अधिकारी आतंकियों की पहचान में जुटे हैं और उनकी कुंडली खंगाल रहे हैं। इस ऑपरेशन में सेना के 34 राष्ट्रीय राइफल, 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज, पुलिस और CRPF की टीम शामिल है।