लॉकडाउन को लेकर घूम रहे थे अधिकारी, भिड़ गए नशे में टल्ली BMP जवान

लॉकडाउन को लेकर घूम रहे थे अधिकारी, भिड़ गए नशे में टल्ली BMP जवान

AURANGABAD : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है.  शराबबंदी को पूर्ण रुप से लागू करवाने की जिम्मेदारी जिन पुलिसवालों पर है अक्सर वही शराब के नशे में टल्ली देखे जाते हैं. ताजा मामला बिहार के औरंगाबाद का है,जहां शराब के नशे में धुत तीन बीएमपी जवानों ने रफीगंज के अंचलाधिकारी और उनके गार्ड से बदतमीजी की है.

मामला सामने आते ही नशे में धुत बीएमपी के 3 जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं चार जवानों को निलंबित कर दिया गया है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम बीएमपी के कुछ जवान गोह में हाफ पैंट पहनकर  घूम रहे थे.  इसी दौरान मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने उनसे पूछताछ की तो वह उनसे बहस करने लगे. जवानों ने न तो अपना परिचय दिया और ना ही अपने बारे में कुछ जानकारी दी. इसके बाद जवान गोह रोड स्थित अपने कैंप पहुंचे और कुछ और जवानों के साथ वापस अंचलाधिकारी के पास आ गए. जवानों ने अंचलाअधिकारी के  साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.


जिस पर अंचलाधिकारी के गार्ड ने विरोध जताया तो उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इसकी जानकारी अंचलाअधिकारी ने  रफीगंज थानाध्यक्ष को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने किसी तरह समझा-बुझाकर कर मामला सुलझाया. इसके बाद अंचलाधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी जिले के एसपी को दी. एसपी के निर्देश पर सार्जेंट बीएमपी कैंप पहुंचे तो पाया कि  3 जवान शराब के नशे में धुत्त हैं.  इसके बाद उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही नशे में टल्ली तीन जवानों के साथ ही एक अन्य जवान को निलंबित कर दिया.  मामले के बारे में एसपी ने बताया कि अंचलाधिकारी लॉकडाउन को लेकर घूम रहे थे तभी बीएमपी जवानों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है.