GAYA: गया सेंट्रल जेल से किसी ने टेकारी के एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद डीएम त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर रविवार को जेल में छापेमारी की गयी। इस दौरान जेल के विभिन्न वार्डो में 3 घंटे तक छापेमारी चली। हालांकि कि इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिल पाया है।
सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान सिटी एसपी प्रेरणा, टाउन डीएसपी पीएन साहू, सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, एडीएम, कोतवाली थाना, सिविल लाइन थाना, रामपुर थाना, मगध मेडिकल थाना, चंदौती थाना सहित शहर के कई थानों के कॉन्स्टेबल मौजूद थे। पुलिस कर्मियों ने सभी वार्डो में गहन छापेमारी की। जिससे जेल में बंद बंदियों के बीच हड़कंप मच गया।
बता दें कि बीते दिनों सेंट्रल जेल में बंद कोंच के जिला पार्षद के पति विमलेश यादव के द्वारा टेकारी एसडीएम को जान से मारने की धमकी फोन कर जेल से दी गयी थी। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए आज गया सेंट्रल जेल में छापेमारी की गयी।