स्कॉर्पियो में पड़के गए 40 लाख रुपये, पुलिस कर रही पूछताछ

स्कॉर्पियो में पड़के गए 40 लाख रुपये, पुलिस कर रही पूछताछ

PURNEA :  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी विशाल शर्मा के निर्देश पर पूर्णिया पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो में 40 लाख रुपये बरामद किये हैं. पुलिस ने गाड़ी के मालिक को भी पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है. 


मामला हाट थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत थाना चौक पर से एक काले रंग की स्कॉर्पियो वाहन से 40 लाख रुपए बरामद किए. वाहन मालिक ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान बताया कि वे पेशे से ठेकेदार हैं और प्रसादपुर से रानी पतरा 40 लाख रुपए नगद लेकर जा रहे थे. उन्हें अपने मजदूरों को पेमेंट करना था. पुलिस ने उनसे कागजात मांगी है. उनके पास सारे कागजात हैं और वे पुलिस के सामने प्रस्तुत करेंगे. 



वहीं इस मामले में थाने के एस एच ओ सुनील कुमार मंडल ने बताया कि सघन जांच के दरमियान थाना चौक पर एक काले रंग की स्कोर्पियो से 40 लाख रुपये बरामद किए हैं. पूछताछ पर बताया कि लेबर को पेमेंट करने जा रहे थे. फिलहाल मामले में आगे की जांच के लिए सदर एसडीएम को भेजा गया है. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी विशाल शर्मा के निर्देश पर पूर्णिया पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.