LKG के बच्चे ने फीस नहीं भरी तो प्रिंसिपल बन गया हैवान, पिटाई के चलते मासूम के शरीर पर पड़े निशान

LKG के बच्चे ने फीस नहीं भरी तो प्रिंसिपल बन गया हैवान, पिटाई के चलते मासूम के शरीर पर पड़े निशान

PATNA:  पटना के नौबतपुर इलाके में स्कूल का प्रिंसिपल ही हैवान बन गया. एलकेजी में पढ़ने वाले एक मासूम का कसूर बस इतना था कि उसने स्कूल का फीस नहीं भरी. इसी बात से नाराज साईं साधना स्कूल के प्रिसिंपल गोविंद शर्मा ने मासूम की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई के चलते बच्चे के शरीर पर जगह-जगह निशान पड़ गया. स्कूल प्रिंसिपल या हैवान? बच्चे की हालत देखकर उसके पिता ने पुलिस में प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. स्थानीय बताते हैं कि स्कूल के प्रिंसिपल गोविंद की यह पुरानी आदत है. इससे पहले भी वो एक बच्चे की इसी तरह पिटाई कर चुका है. इस पिटाई के चलते उस बच्चे की आंख में गहरी चोट आ गई थी. स्कूल में प्रिंसिपल गोविंद का खौफ इतना है कि उसके डर से बच्चे डरे और सहमे रहते हैं. अब सवाल यह है कि अगर बच्चे इसी तरह से डरे और सहमे रहे तो आखिर उनका विकास कैसे होगा. उल्टे प्रिंसिपल ने दी धमकी अब पिटाई के डर से एलकेजी में पढ़ने वाला मासूम स्कूल नहीं जाना चाह रहा है. बच्चे की मां ने बताया कि जब वो इस बात की शिकायत करने स्कूल पहुंची तो उल्टा प्रिंसिपल उनपर ही आग बबूला हो गया और धमकी दी. इस प्रिंसिपल के डर से स्कूल के बच्चे के अलावा उसके परिजन भी सहमे रहते हैं.