छात्रा का स्कूल में शव मिलने पर 3 दिन हंगामे के बाद कार्रवाई, प्रिंसिपल निलंबित

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 16 Dec 2022 07:14:18 AM IST

छात्रा का स्कूल में शव मिलने पर 3 दिन हंगामे के बाद कार्रवाई, प्रिंसिपल निलंबित

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय जिले में पिछले दिनों स्कूल से एक छात्रा का शव बरामद किया गया था, जिसपर अब बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका क्षमा कुमारी को निलंबित कर दिया है। मामला 13 दिसंबर का ही है, जब आठवीं क्लासरूम से छात्रा करीना का पंखे से लटकता शव मिला था। घटना के बाद से लगातार ग्रामीणों का हंगामा तीन दिनों तक जारी रहा। 



घटना जिले के बीरपुर प्रखंड के मल्लहडीह विद्यालय की है। इससे पहले छात्रा की मां ने प्रधानाध्यापिका सहित 6 शिक्षक, शिक्षिका और गार्ड पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद 5 शिक्षक, शिक्षिका और गार्ड 2 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहे थे।



स्कूल में छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। परिजनों ने पास्को एक्ट धारा में बीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। वीरपुर थाना की मलहडीह स्कूल में छात्रा का पंखे से लटका शव मिला था।