स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंच गये 2 स्टूडेंट, अन्य छात्रों को धमकाते हुए लहराने लगे हथियार, फिर क्या हुआ जानिए?

स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंच गये 2 स्टूडेंट, अन्य छात्रों को धमकाते हुए लहराने लगे हथियार, फिर क्या हुआ जानिए?

DESK: छात्रों को धमकाने के मकसद से 10वीं क्लास के दो स्टूडेंट स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंच गये और हाथ में लेकर लहराने लगे। इस दौरान स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। स्कूल के अन्य छात्र पहले इसे नकली पिस्टल समझ बैठे थे लेकिन जब पता चला कि यह नकली नहीं बल्कि असली है तब छात्रों के बीच हड़कंप मच गया। तभी एक छात्र ने इस बात की जानकारी शिक्षकों को दे दी। 


मामला संज्ञान में आते ही टीचर वहां पहुंचे और छात्र के हाथ से बंदूक छीन लिया। जिसके बाद स्कूल के प्रिसिंपल ने दोनों छात्रों के गार्जियन को स्कूल बुलाया और पुलिस को भी इस बात की सूचना दी। मौके पर पहुंची रेजीनगर पुलिस ने बंदूक को जब्त कर दोनों छात्रों को हिरासत में ले लिया। दोनों छात्रों को थाने पर लाया गया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों के अभिभावक भी थाने पहुंचे हैं। मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला स्थित अंदुलबेरिया हाई स्कूल का है। 


लेकिन सवाल यह उठता है कि स्कूल के छात्रों के पास देसी बंदूक कहा से आया। इस संबंध में पुलिस हिरासत में लिये गये छात्रों से पूछताछ कर रही है। पूरे इलाके में छात्रों की इस करतूत की चर्चा हो रही है। लोग इस बात से परेशान है कि कही बंदूक से गोली चल जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी। शिक्षा के मंदिर में इस तरह हथियार का प्रदर्शन कही से भी उचित नहीं है। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसे लेकर कदम उठाने चाहिए।