स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बचे बच्चे और शिक्षक

स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बचे बच्चे और शिक्षक

MADHUBANI: मधुबनी के हरलाखी में एक स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से अफरा-तफरी मच गयी। घटना मधवापुर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक मकतब रामपुर की है जहां छत का प्लास्टर गिरने से बच्चे और शिक्षक बाल-बाल बच गये। स्कूल के भवन की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी छत नीचे गिर सकता है। यदि ऐसा हुआ तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। 


इस डर से शिक्षक क्लास रूम की जगह बरामदे में बच्चों को पढ़ाते हैं। स्कूल के भवन की जर्जर हालत कोई नई नहीं है बल्कि वर्षों से इसकी यही हालत है। कितने बार अधिकारी निरीक्षण के लिए आए और इसकी बदहाल स्थिति को देखकर चले गये। आज तक इसे ठीक नहीं किया जा सका। दो कमरों के इस भवन में आए दिन छत का प्लास्टर टूटकर गिरता रहता है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्या वो किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं?