AURANGABAD: औरंगाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक प्राइवेट स्कूल की छत भरभराकर अचानक गिर पड़ी। जिससे 17 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
आनन-फानन में सभी घायल बच्चों को पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां 6 बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मगध मेडिकल में भर्ती सभी 6 बच्चों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
घटना औरंगाबाद के गोह मुख्यालय के पुनदौल स्थित डीएन पब्लिक स्कूल में हुई। जहां बच्चे जश्न-ए-आजादी का पर्व धूमधाम के साथ मना रहे थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अचानक विद्यालय की छत धरासायी होकर नीचे गिर गई।
छत के भरभराकर गिरने से 17 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। सभी बच्चों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां 6 की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। छत गिरने की घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।