स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की दर्दनाक मौत, हादसे में 25 से अधिक बच्चे घायल; ईद के दिन भी खुला था स्कूल

स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की दर्दनाक मौत, हादसे में 25 से अधिक बच्चे घायल; ईद के दिन भी खुला था स्कूल

DESK : एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि 25 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंचकर सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।


जानकारी के मुताबिक, महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना स्थित जीएल पब्लिक स्कूल ईद के दिन भी खुली हुई थी। ईद की छुट्टी नहीं होने के कारण सुबह स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी ओवरटेक के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।


हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोगों का कहना था कि बस ड्राइवर नशे में धुत था और बस को काफी तेज गति से चला रहा था। इसी दौरान ड्राइवर ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 6 बच्चों को मृत घोषित कर दिया है जबकि अन्य घायल बच्चों का इलाज जारी है। इस घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने ईद के दिन स्कूल खोलने पर सवाल उठाए हैं और इसके लिए स्कूल प्रबंधन को दोषी बताया है।