DESK: बड़ी खबर दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर स्थित पंचकूला से आ रही है, जहां बच्चों से भरी स्कूली बस हादसे की शिकार हो गई है। बच्चों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं। घटना मोरनी के नजदीक टिक्कर ताल के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के बच्चे और स्टाफ घूमने के लिए पंचकूला मोरनी हिल्स जा रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस हादसे में 10 से 15 बच्चों के घायल होने की बात कही जा रही है।
सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बच्चों के अभिभावकों को घटना की जानकारी दे दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस का स्पीड काफी तेज थी। तेज स्पीड के कारण ही यह हादसा हुआ है।