1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Wed, 07 Dec 2022 12:54:12 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: खबर बेतिया से आ रही है, जहां आज यानी बुधवार की सुबह स्टेट बैंक से 12 लाख रुपए की लूट हो गई। जैसे ही सुबह बैंक खुला पहले से घात लगाए अपराधियों ने हमला बोल दिया। 6 बदमाश हथियार लेकर बैंक में घुसे और लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना बैरिया थाना क्षेत्र के संत घाट मालाही टोला स्थित भारतीय स्टेट बैंक की है।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ बदमाशों ने पहले से ही बैंक लूटने की प्लानिंग बना रखी थी। बैंक खुलते ही 6 की संख्या में लूटेरे आए और कर्मचारियों को गन पाॅइंट पर ले लिया। बदमाशों ने बड़ी आसानी से इस घटना को अंजाम दिया और पैसे को बैग में भरकर भाग निकले। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। घटना संतघाट स्थित टोला मलाही शाखा की है। घटना को लेकर सर्विस मैनेजर शशिकांत ने बताया कि अपराधी दोनों हाथों में हथियार लेकर बैंक में घुसे और ब्रांच मैनेजर पर बंदूक तान दिया।
लूट की इस घटना से इलाके में दहशत फ़ैल गया है। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी तो एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। बैंक के कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। अपराधियों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी नोच लिया और उसे भी अपने साथ ले गए। पुलिस ने कहा है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और बैंक से लुटे गए पैसे भी बरामद कर लिए जाएंगे।