SBI ने 40 करोड़ ग्राहकों को दिया झटका, बचत पर चलाई कैंची

SBI ने 40 करोड़ ग्राहकों को दिया झटका, बचत पर चलाई कैंची

DESK : SBI ने अपने 40 करोड़ ग्राहकों को एक बार फिर से झटका दिया है. एसबीआई ने एक बार फिर से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में कटौती की है. इस बार 7 दिनों से 45 दिनों की मैच्योरिटी अवधि को छोड़कर सभी एफडी की ब्‍याज दरों में कटौती की है.

नए ब्याज दर के अनुसार अब 46 दिनों से 179 दिनों में मैच्योरिटी होने वाली एफडी पर 0.50 फीसदी की कटौती की है. जिसके बाद अब 46 से 179 दिनों की एफडी पर मात्र 5 फीसदी ब्याज मिलेगा. 

वहीं 180 दिन से 210 दिन और 211 दिन से 1 साल की कम अवधि वाले एफडी पर 0.30 फीसदी की कटौती की है. जिसके बाद अब 180 दिन से 210 दिन और 211 दिन से 1 साल की अवधी वाले एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. 

1 से 10 साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 0.10 फीसदी की की कटौती की है. जिसके बाद अब ग्राहकों को 6 फिसदी ब्याज दर मिलेगा. ये सभी नई ब्याज दरें 10 फरवरी से प्रभावी होंगी. इसका सीधा असर एसबीआई के 40 करोड़ से अधिक ग्राहक पर डायरेक्ट पड़ेगा.  

सीनियर सिटीजन के लिए नई FD दरें-

7 दिन से 45 दिन - 5.00%

46 दिन से 179 दिन - 5.50%

180 दिन से 210 दिन- 6.00%

211 दिन से 1 साल से कम - 6.00%

1 साल से 2 साल से कम- 6.50%

2 साल से 3 साल से कम- 6.50%

3 साल से 5 साल से कम- 6.50%

5 साल से 10 साल तक - 6.50%