1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Jul 2021 08:28:00 AM IST
- फ़ोटो
मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना के नगर पालिका चौक स्थित SBI की मुख्य शाखा में जबरदस्त आग लग गई. स्थानीय लोगों ने जैसे ही ऑफिस से धुंआ उठता देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.
लोगों ने पुलिस को भी आगलगी की इस घटना की जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना महीन है. आग कैसे लगी इस बात का भी अबतक पता नहीं चल सका है.