PATNA : पटना में अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए बेखौफ होकर बैक टू बैक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के अगमकुंआ के जीरोमाइल की है, जहां रविवार की देर रात अपराधियों ने SBI मेन ब्रांच में तैनात अफसर को लुटेरों ने गोली मार दी.
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है SBI मेन ब्रांच में तैनात अफसर अमित रविवार की देर रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे. फोरलेन पर जिरोमाइल के पास अमित बाइक रोककर मोबाइल में मैसेज देखने लगे.
इतने में बाइक सवार दो अपराधी आए और अमित के गले से सोने की झिनने लगे, जब अमित ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने अमित को दो गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
आनन-फानन में अमित को बाइपास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.