संविदा कर्मियों को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, सर्विस बुक बनेगी

संविदा कर्मियों को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, सर्विस बुक बनेगी

PATNA : बिहार में साढ़े चार लाख से ज्यादा संविदा कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। नीतीश सरकार ने अब संविदा पर काम करने वाले कर्मियों की पूरी जानकारी रखने का फैसला किया है। इन संविदा कर्मियों की सेवा पुस्तिका बनाने का फैसला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इसका प्रारूप जारी कर दिया। साथ ही सभी विभागों को भी इसे भेज दिया गया है। सेवा पुस्तिका में संविदा कर्मियों की तमाम जानकारी होगी जिसमें नाम पते के साथ नियोजन की तारीख से लेकर छुट्टी तक की जानकारी दर्ज रहेगी। सभी स्तर के संविदा कर्मियों का सर्विस बुक रहेगा। हर पांच साल पर इसे अपडेट भी किया जाएगा।


संविदा कर्मियों की सेवा पुस्तिका यादव के फैसले को इस नजरिए से देखा जा रहा है कि सरकार आने वाले वक्त में संविदा कर्मियों को अन्य तरह के लाभ भी दे सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागों के प्रमुख, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम को इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग के स्तर से सितंबर 2018 और जनवरी 2021 को लेकर नियोजित कर्मचारियों से संबंधित नियोजन की प्रक्रिया को लेकर आदेश जारी किया गया था। इस बात ध्यान रखते हुए संविदा पर बहाल होने वाले सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका बनाई जाएगी।


सर्विस बुक में संविदा कर्मी का नाम, पता, पिता का नाम, नियोजित पद, नियोजन की तारीख, जन्मतिथि से लेकर उन्हें दिए गए अलग-अलग तरह के अवकाश का भी ब्योरा रहेगा। वहीं संविदाकर्मी के शादीशुदा महिला होने पर सेवा पुस्तिका में पति का भी नाम दर्ज करने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा संविदा कर्मी का आधार नम्बर, एसएसी-एसटी समुदाय से होने की सूरत में जाति-जनजाति का ब्योरा, लम्बाई, शरीर पर पहचान का चिन्ह के साथ बायें हाथ की उंगलियों के निशान भी दर्ज होंगे। सेवा पुस्तिका में संविदा नियोजन के समाप्त होने की तारीख, समाप्ति का कारण भी दर्ज करने की व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्हें दिए गए सभी तरह के अवकाश के उपभोग का भी विवरण इसमें लिखा जाएगा।