1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Feb 2020 11:40:05 AM IST
- फ़ोटो
ARWAL: जिले से मानवता को शर्मशार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां पहली पत्नी को दूसरी पत्नी ने जिंदा जलाकर मार डाला. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना जिले के वंशी थाना इलाके के अनुआ गांव की है. बताया जाता है कि अनुआ गांव के रहने वाले अरुण कुमार ने दो शादी की थी. अरुण दोनों पत्नियों के साथ ही रहता था. दूसरी पत्नी मनीता अपनी सौतन कुंती से चिढ़ती थी. दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी.
इसी बीच मनीता ने मौका पाकर कुंती को जिंदा जलाकर मार डाला. कुंती का शव गांव के ही बधार से जली अवस्था में बरामद किया गया है. मृतका के पिता ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप उसकी सौतन पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.