NAWADA : नवादा जिले के भदौनी गांव में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है वह मृतक का ससुर है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि निजाम अंसारी के पुत्र नसीम उर्फ पप्पू को ससुराल वाले घर से बुलाकर ले गए और पहले तो उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया और चिंताजनक हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
परिजनों ने युवक की मौत के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए बताया है कि पप्पू व उसकी पत्नी में पहले से ही विवाद चल रहा था. बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात पप्पू की पीट-पीटकर कर दी गई और उसके शरीर पर चाकू से गोदने के निशान हैं. वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.