सासाराम में नहीं थम रही हिंसा की घटनाएं, सुबह-सवेरे बमबाजी से दहला पूरा इलाका, बढ़ाई गई सुरक्षा

सासाराम में नहीं थम रही हिंसा की घटनाएं, सुबह-सवेरे बमबाजी से दहला पूरा इलाका, बढ़ाई गई सुरक्षा

SASARAM: सरकार के लाख दावों के बावजूद रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सासाराम और बिहारशरीफ में रूक-रूककर घटनाएं हो रही हैं। सोमवार की सुबह सवेरे सासाराम में फिर से बमबाजी की घटना हुई है। उपद्रवियों ने मोची टोला इलाके में स्थित छेदीलाल गली में एक मकान के ऊपरी हिस्से पर बम फेंका गया है हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


बताया जा रहा है कि आज सुबह यह विस्फोट किया गया है। विस्फोट के निशान एक दीवार पर साफ दिख रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि विस्फोट की तीव्रता काफी कम थी लेकिन स्थानीय लोग जिन्होंने आवाज सुनी है उनका कहना है कि आवाज इतनी जोरदार थी कि महिलाएं और बच्चे सहम गए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस इसे सुतली बम बता रही है।


बमबाजी की इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता मौते पर पहुंचा है। पुलिस ने कहा है कि घटना को जिसने भी अंजाम दिया है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा में कई लोगों के जख्मी होने की खबर है। सीएम नीतीश के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें एक्शन में आ गई हैं बावजूद इसके उपद्रवी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।