सासाराम में मुहर्रम को लेकर पुलिस अलर्ट, रामनवमी में जुलूस के दौरान हुआ था भारी बवाल

सासाराम में मुहर्रम को लेकर पुलिस अलर्ट, रामनवमी में जुलूस के दौरान हुआ था भारी बवाल

SASARAM: पिछले दिनों रामनवमी के मौके पर सासाराम में हुए भारी उपद्रव को ध्यान में रखते हुए इसबार रोहतास पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। मोहर्रम को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान बाइक सवार पुलिस जवानों ने शहर में घूमकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।


मोहर्रम को लेकर जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही संवेदनशील जगहो पर नजर रखी जा रही है। रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि तमाम तरह के पुलिस वालों बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने अपील की है कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोग मोहर्रम का त्यौहार मनाएं।


बता दें कि सासाराम में रामनवमी की शोभायात्रा खत्म होने ही वाली थी, तभी शहर धधक उठा था। हिंसा की आग ऐसे जली कि लोग सिहर उठे थे। देखते ही देखते बेकाबू भीड़ ने आगजनी शुरू कर दी थी। कई गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं थी। कुछ देर तक ऐसा लग रहा था कि मानो शहर में न पुलिस है और न ही कोई प्रशासन। जब तक पुलिस जागी तब तक शहर का माहौल बदल चुका था। सड़कें जंग का मैदान बन चुकी थीं लेकिन बाद में किसी तरह से शहर के हालात सामान्य हुए थे।