सासाराम हिंसा मामले में फिर कार्रवाई, कुर्की-जब्ती के डर से आरोपी ने किया सरेंडर

सासाराम हिंसा मामले में फिर कार्रवाई, कुर्की-जब्ती के डर से आरोपी ने किया सरेंडर

SASARAM: सासाराम हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई अब भी जारी है। कुर्की जब्ती की कार्रवाई से डरकर आरोपी ने सरेंडर कर दिया। नगर थाना क्षेत्र के शहजलाल पीर इलाके में जब कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने पुलिस की टीम पहुंची तो आरोपी जमाल कुरैशी ने शिवसागर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।


जिसके बाद जमाल कुरैशी के घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई रोक दी गई। सासाराम के एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि उपद्रव के मामले में कोर्ट से प्राप्त आदेश के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की शुरू की गई है। आज जहां दो अभियुक्तों के यहां यह कार्रवाई शुरू की जा रही थी।


वही एक अभियुक्त ने फिलहाल आत्मसमर्पण कर दिया है। बता दें कि रामनवमी के जुलूस के बाद सासाराम में जमकर उपद्रव मजा था। जिसमें कई दिनों तक शहर में हंगामा होता रहा। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। सासाराम हिंसा में शामिल लोगों की पहचान अब भी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जिस किसी की संलिप्तता नजर आएगी उसे गिरफ्तार किया जाएगा। जमाल कुरैशी के सरेंडर करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।