नीतीश से रिश्तों ने सरयू राय को कर दिया बेटिकट, JMM के साथ JDU भी सरयू को देगा समर्थन

1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Nov 2019 11:36:43 AM IST

नीतीश से रिश्तों ने सरयू राय को कर दिया बेटिकट, JMM के साथ JDU भी सरयू को देगा समर्थन

- फ़ोटो

JAMSHEDPUR : झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी से बेटिकट कर दिए गए मंत्री सरयू राय ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन कर दिया है। सरयू राय अब सीधे अपने ही मुख्यमंत्री रघुवर दास को खुली चुनौती दे रहे हैं। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर सरयू राय और रघुवर दास आमने-सामने हैं। टिकट काटे जाने से नाराज सरयू राय अब हर कीमत पर रघुवर दास को मात देना चाहते हैं। 


बीजेपी से अपना टिकट काटे जाने को लेकर नाराज सरयू राय ने बड़ा खुलासा किया है। सरयू राय ने आशंका जताई है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी नजदीकियों की वजह से पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। सरयू राय ने कहा कि नीतीश कुमार जब एनडीए से बाहर चले गए थे तब भी उनके संबंध नीतीश से बेहतर थे। साल 2017 में नीतीश कुमार ने मेरी किताब का विमोचन किया था और तब बीजेपी के कई सीनियर लीडर इससे खफा हुए थे। 


सरयू राय ने कहा है कि वह व्यक्तिगत संबंधों पर कभी राजनीति का असर नहीं पड़ने देते, नीतीश कुमार से उनके बेहतर रिश्ते रहे हैं और आगे भी रहेंगे. सरयू राय ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ-साथ जेडीयू ने भी उन्हें समर्थन देने का वादा किया है। सरयू राय ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो नीतीश कुमार उनके लिए जमशेदपुर में चुनाव प्रचार भी कर सकते हैं।