PATNA: सरस्वती पूजा को लेकर पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना समाहरणालय में जिला प्रशासन की आज हुई बैठक में कई फैसले लिये गये हैं। सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन भी जारी किए गये हैं।
गाइडलाइन के मुताबिक अब सार्वजनिक स्थलों पर सरस्वती पूजा की अनुमति नहीं दी गयी है। प्रशासन से अनुमति लेकर छोटे स्तर पर पूजा की जा सकती है। पटना में सरस्वती पूजा पर पूरी तरह से रोक नहीं लगाई गयी है बल्कि जिला प्रशासन से अनुमति लेकर छोटे स्तर पर पूजा की जा सकती है। स्कूल और कॉलेज में भी सरस्वती पूजा की अनुमति नहीं दी गयी है।
प्रशासन की अनुमति लेकर छोटी मूर्तियां बैठायी जा सकेगी।छोटे स्तर पर पूजा की जा सकेगी। बड़ी मूर्तियां बैठाने की अनुमति नहीं दी गयी है। वही धार्मिक स्थलों पर सिर्फ पुजारी ही पूजा कर सकेंगे। सरस्वती पूजा के दौरान जुलूस निकालने और डीजे बजाने पर भी रोक लगायी गयी है। वही प्रतिमा का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में ही किया जाएगा। गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन नहीं किया जाएगा।
वही इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश का पालन करना होगा और कृत्रिम तालाबों में ही प्रतिमा विसर्जन करना होगा। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने लोगों से अपने घरों में ही पूजा करने व सामूहिक पूजा और भीड़-भाड़ नहीं करने की अपील की है।
वही इसे लेकर शांति समिति, पंचायत प्रतिनिधि, निजी स्कूल, कोचिंग संस्थानों के साथ बैठक करने और इन प्रतिबंधों के बारे में उन्हें जानकारी देने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। वही सरस्वती पूजा पर विधि व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया है। इसे लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने की बात कही गयी है।
बता दें कि बिहार में 6 फरवरी तक पाबंदिया लगायी गयी है। 6 फरवरी तक के लिए सभी स्कूल और कॉलेज को बंद किया गया है। हालांकि इस दौरान इंटर की परीक्षा जारी रहेगी। इसलिए स्कूल और कॉलेजों में सरस्वती पूजा की अनुमति नहीं दी गयी है।
सरस्वती पूजा को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन की बैठक हुई। पटना समाहरणालय के सभागार में हुई बैठक में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों, सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। सरस्वती पूजा को लेकर कई निर्देश जिला प्रशासन ने दिए। इसे लेकर आज गाइडलाइन भी जारी की गई।