ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!

सरकारी स्कूल के मिड डे मील में फिर निकला कीड़ा, बार-बार शिकायत करके थक चुकी छात्राएं

सरकारी स्कूल के मिड डे मील में फिर निकला कीड़ा, बार-बार शिकायत करके थक चुकी छात्राएं

GAYA: बोधगया के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं को दिये जाने वाले मिड डे मील में आए दिन कीड़े मिल रहे है। स्कूल की छात्राएं एक सप्ताह से लगातार इस बात की शिकायत कर रही हैं कि खाने में कीड़ा रहता है लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इस तरह का भोजन खाने से बच्चियां बीमार हो रही है। आज भी मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने की बात सामने आई है। आज फिर कीड़ा युक्त भोजन स्कूली छात्राओं को परोसा गया।


स्कूल के छात्रा प्रीति ने बताया कि आज हम लोगों को खिचड़ी-चोखा खाने में मिला था। कुछ बच्चे खा रहे थे और कुछ खिचड़ी खा लिये थे। हमलोग भी खिचड़ी चोखा खा ही रहे थे कि तभी खिचड़ी से भरे थाली से कीड़ा निकला। जिसकी शिकायत स्कूल के शिक्षक से की। कहा कि लगातार एक सप्ताह से मिड डे मील में कीड़ा निकल रहा है। स्कूल के शिक्षक सतेंद्र कुमार से जब इस संबंध में बात की गयी तो उन्होंने बताया कि एकता फाउंडेशन के द्वारा स्कूल को खाना उपलब्ध कराया जाता है। 


रोजाना की तरह आज भी स्कूल को खाना भेजा गया था। स्कूल के बच्चे खाना खा रहे थे, खाना खाने के दौरान बच्चों के थाली से कीड़े निकले, कीड़ा निकलने पर बच्चों ने हमें इस बात की जानकारी दी। हमने भी देखा कि बच्चे की थाली में कीड़ा है। इसके बाद एकता फाउंडेशन के कर्मचारी को फोन किया और फोटो वाट्सएप कर कम्प्लेन किया गया। 


उन्होंने बताया कि इससे पहले भी खाने में कीड़ा निकलने की बात सामने आई थी। जिसकी लिखित शिकायत की गयी थी जिसके बाद यह आश्वासन दिया गया था कि आगे से ऐसा नहीं होगा। लेकिन आज भी बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिला है। बार-बार शिकायत के बाद भी एकता फाउंडेशन की तरफ से कोई सुधार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आज भी बच्चे के थाली से कीड़ा निकला है। 


आखिर बच्चे कब तक कीड़ा खाएंगे इस तरह के भोजन से बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा और खाने की भी बर्बादी होगी। खिचड़ी से कीड़ा निकलने के बाद बच्चियों ने खाना नहीं खाया और बिना खाना खाये ही अपने-अपने घर चले गये। उन्होंने यह भी कहा कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल चलता है आखिर छात्राएं कितनी देर तक भूखी रहेंगी। स्कूल की छात्राएं पिछले एक सप्ताह से कह रही है कि सर खाने में कीड़ा रहता है। छात्राओं की शिकायत के बाद भी सप्लायर ने मिड डे मील में सुधार नहीं किया। अब तो बार-बार शिकायत करके छात्राएं भी थक चुकी है। अब देखना यह होगा कि स्कूल के प्राचार्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।