सरकारी घर खाली नहीं करना डॉक्टर को पड़ा भारी, पूरे परिवार को बंगले के साथ कर दिया सील, अधिकारी के बेटे से हुई थी बहस

सरकारी घर खाली नहीं करना डॉक्टर को पड़ा भारी, पूरे परिवार को बंगले के साथ कर दिया सील, अधिकारी के बेटे से हुई थी बहस

SAMASTIPUR: समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक डॉक्टर को सरकारी बंगला खाली नहीं करना काफी महंगा पड़ गया। सरकारी बंगले की बिजली काटने के साथ ही डॉक्टर के पूरे परिवार को बंगले में सील कर दिया गया। मीडिया में खबर आने के बाद बंगले का ताला खोला गया। डॉक्टर समस्तीपुर रेल अस्पताल में पदस्थापित हैं।


बताया जा रहा है कि डॉ. शिवाशीष राय की तैनाती संविदा के आधार पर समस्तीपुर रेलवे हॉस्पीटल में हुई है। पिछले 22 मई को उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। बीते 12 जून को रेल प्रशासन ने 13 जून को दोपहर 12 बजे से पहले सरकारी बंगला खाली करने का आदेश जारी कर दिया। 12 बजे तक बंगला खाली नहीं करने पर दो बजे इंजीनियरिंग विभाग की टीम आरपीएफ जवानों को साथ पहुंची और बंगले को सील कर दिया।


इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने जब बंगला सील किया उस वक्त डॉक्टर के माता-पिता, पत्नी और बच्चे बंगले में ही मौजूद थे। बाद में मीडियाकर्मियों की पहल पर बंगले का ताला खोला गया। बता दें कि डॉक्टर की पिछले दिनों रेलवे के एक बड़े अधिकारी के बेटे से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इसके 24 घंटे के भीतर ही बंगला खाली करने का आदेश जारी हुआ और डॉक्टर के परिवार समेत बंगले को सील कर दिया गया।