PATNA: बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रदेश भर में आज से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बीते दिनों क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिये गये थे। 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया था।
रात्रि 10 बजे सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का समय निर्धारित किया गया है। वही आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी दुकानें रात्रि 8 बजे तक खुला रखने का निर्देश जारी किया गया था। लेकिन इसके बावजूद आज रात्रि 8 बजे के बाद भी दुकाने खुली रही। सरकार के आदेश का पालन नहीं करने पर ऐसे दुकान के मालिकों पर कार्रवाई की गयी है। पटना के कुल 13 दुकानों को सील किया गया है।
जिन दुकानों को सील किया गया है उनमें में सुहागन वस्त्रालय- पुलिस कॉलोनी, नीशु ड्रेसेज-पुलिस कॉलोनी,पूजा किराना एंड जेनरल स्टोर-पुलिस कॉलोनी, बीबा कपड़ा दुकान-अनीसाबाद, शमशेर खान फुट वियर-चितकोहरा बाजार,पायोनियर इलेक्ट्रॉनिक-चांदनी चौक मार्केट और वोल्टास ब्रांड स्टोर शामिल हैं। इन सभी दुकानों को सील किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।