ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

सरकार पर तेजस्वी का हमला- बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार है, नीतीशे कुमार है... थके मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा बिहार

1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Oct 2021 11:07:27 AM IST

सरकार पर तेजस्वी का हमला- बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार है, नीतीशे कुमार है... थके मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा बिहार

- फ़ोटो

PATNA : केंद्र सरकार के शीर्ष थिंक टैंक नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से हमला बोला है. नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसा और कहा कि 'बिहार बर्बाद है, नीतीशे कुमार है.' साथ ही तेजस्वी ने ये भी कहा कि सूबे में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है.


रविवार को दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात की और कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थके-हारे हुए हैं. नीतीश कुमार से बिहार अब संभल नहीं रहा है. तेजस्वी ने कहा कि "मैंने कई बार नीति आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा में भी रखा. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई. जो भी लोग सत्ता में हैं, वो क्या जवाब देंगे."


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि "हकीकत यही है कि बिहार में भ्रष्टाचार है. बिहार में अपराध है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल है. बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. लोग नारा लगाते थे कि बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है. लेकिन अब बिहार बर्बाद है. क्योंकि नीतीशे कुमार है. बिहार अब पीछे से पहला नंबर प्राप्त कर रहा है. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे फिसड्डी राज्य है."


साथ ही अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के कारण लगातार फजीहत झेल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब तेज प्रताप के नए आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया दी. तेज प्रताप यादव ने शनिवार को यह आरोप लगाया था कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाकर रखा गया है. तेज प्रताप ने कहा था कि कुछ लोग पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी हथियाना चाहते हैं. इसलिए साजिश रच रहे हैं. तेज प्रताप का निशाना सीधे सीधे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर था.


तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई के आरोपों के ऊपर सवाल किए जाने पर पलटवार किया और कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री लंबे अरसे तक रहे, केंद्र में मंत्री रहे. देश के दो प्रधानमंत्रियों को कुर्सी पर बैठाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करवाने का काम किया. ऐसे में अगर कोई इस तरह के आरोप लगा रहा है तो यह बात लालू प्रसाद यादव के व्यक्तित्व से मेल नहीं खाती.


तेजस्वी यादव से जब दोबारा पूछा गया कि क्या उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव अपनी पीड़ा का बयान कर रहे हैं तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो इसे केवल इतना कहते रहे की जो बातें कही जा रही हैं वह लालू प्रसाद यादव के व्यक्तित्व से कतई मेल नहीं खाती. इतना कहने के बाद तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट से अपने आवास के लिए रवाना हो गए.