बजट में सरकारी सेल, LIC के आईपीओ से लेकर जाने क्या-क्या बिकने वाला है...

बजट में सरकारी सेल, LIC के आईपीओ से लेकर जाने क्या-क्या बिकने वाला है...

DESK : वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आज वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट पेश किया. सरकार ने नए वित्त वर्ष में पौने दो लाख करोड़ रुपये विनिवेश से जुटाने का लक्ष्य रखा है.सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट में यह बताया गया कि कुछ सरकारी कंपनियों में विनिवेश को लेकर फैसले लिए जा चुके हैं. जो अगले वित्त वर्ष में पूरे हो जाएंगे.  

वित्त मंत्री ने संसद में ऐलान किया कि इस साल LIC का IPO आएगा. बता दें कि इस समय LIC की कुल संपत्तियां करीबन 32 लाख करोड़ रुपये है. LIC में सरकार की कैपिटल महज 100 करोड़ रुपए है.

इसके साथ ही अगले वित्त वर्ष में BPCL, एअर इंडिया, कॉनकोर और SCI और  IDBI में विनिवेश पर मुहर लगा सकती है. इसके अलावा शेयर बाजार में तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार कुछ CPSE में हिस्सेदारी भी ऑफर फॉर सेल  के जरिए बेच सकती है.