सरकार को समर्थन दे रही पार्टी बोली: नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने लोगों को निराश किया, लगातार बढ़ रही है नाराजगी

सरकार को समर्थन दे रही पार्टी बोली: नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने लोगों को निराश किया, लगातार बढ़ रही है नाराजगी

PATNA: बिहार में सरकार के कामकाज को लेकर ताबड़तोड़ दावे कर रहे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को सरकार को समर्थन दे रही पार्टी ने ही आइना दिखाया है. महागठबंधन में शामिल पार्टी भाकपा माले ने कहा है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार जनता से किये गये वादे को पूरा नहीं कर रही है. इससे लोगों की नाराजगी बढ़ रही है. माले ने कहा है कि विधानसभा की दो सीटों पर हुए उप चुनाव में भी जनता की नाराजगी सामने आयी है. बता दें कि बिहार विधानसभा में माले विधायकों की संख्या 12 है और वह सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है.


पटना में भाकपा माले के पोलित ब्यूरो की दो दिनों तक बैठक के बाद पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मीडिया से बात की. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार जनता की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पायी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार से लोगों में एक नई उम्मीद जगी थी लेकिन सरकार आम लोगों को लगातार निराश ही कर रही है.


भाकपा माले ने कहा कि सरकार ने नौकरी की बात की थी. लेकिन सूबे में शिक्षकों की बहाली पर अब तक किसी भी प्रकार की कोशिश नहीं होना बेहद चिंताजनक है. इससे बिहार के युवाओं में आक्रोश पनप रहा है. महागठबंधन की सरकार नें पुलिस का आमलोगों पर दमन बदस्तूर जारी है. सरकार ने बार-बार कहा कि बिना वैकल्पिक आवास की व्यवस्था किए गरीबों को नहीं उजाड़ा जायेगा. लेकिन ऐसे बयानों के बावजूद जगह-जगह गरीबों की झोपड़ियां पर बुलडोजर चलाये जा रहे हैं.


दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में भी जनता की नाराजगी दिखी है. महागठबंधन सरकार को इसके प्रति गंभीरता दिखलानी चाहिए और जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए ठोस कोशिश करनी होगी. नहीं तो जनता का मोहभंग होने में देर नहीं लगता.