सरकार की तूलना लालू ने कोरोना से की, कहा- दोनों नजर नहीं आते, तेजप्रताप ने भी बोला हमला

सरकार की तूलना लालू ने कोरोना से की, कहा- दोनों नजर नहीं आते, तेजप्रताप ने भी बोला हमला

DESK: RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बिना नाम लिए CM नीतीश कुमार पर हमला बोला। लालू ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना और बिहार सरकार में कुछ समानताएं हैं, दोनों जन-जीवन के लिए खतरनाक हैं और दोनों अदृश्य (नजर नहीं आते) हैं।



इससे पहले बक्सर के गंगा नदीं में मिली लाशों को लेकर लालू ने तंज कसा था। अपने ट्वीट में लालू ने कहा था कि जीते जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और इलाज नहीं दिया। मरने के बाद लकड़ी, दो गज कफ़न और ज़मीन भी नसीब नहीं हुआ। दुर्गति के लिए शवों को गंगा में फेंक दिया। कुत्ते लाशों को नोच रहे है। हिंदुओं को दफ़नाया जा रहा है। कहां ले जा रहे है देश और इंसानियत को?



गुरूवार को मंत्रिमंडल के सदस्यों और राज्य के सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद सीएम नीतीश कुमार ने एक बड़ा एलान किया। मुख्यमंत्री ने एलान किया कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए राज्य में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। पहले 15 मई तक लॉकडाउन लागू था जिसे 25 मई किया गया है। सरकार द्वारा लॉकडाउन बढ़ाए जाने का आरजेडी नेता तेजप्रताप ने स्वागत किया है। तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा कि बहुत बढ़िया निर्णय स्वागत योग्य है और हम इसका स्वागत करते हैं। लेकिन अगर गरीब जनता के खाने की व्यवस्था और अस्पताल में समुचित इलाज के साथ-साथ बाजार में मिल रहे जरूरत की चीजों पर बढ़ रही अंधाधुंध महंगाई को रोकने की व्यवस्था हो जाती तो बहुत अच्छा रहता महोदय।