1st Bihar Published by: Updated Tue, 12 Nov 2019 02:58:04 PM IST
- फ़ोटो
MUMBAI: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रहे सियासी तकरार के बीच एनसीपी ने बैठक की. इस बैठक के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी में नवाब मलिक ने दो टूक में कहा कि बिना तीन दलों के साथ आए सरकार का गठन नहीं होगा.
एनसीपी की बैठक में शरद पवार समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इस बैठक में सरकार गठन पर कमिटी बनाने का फैसला किया गया है. नवाब मलिक ने बताया कि सरकार गठन पर आखिरी फैसला शरद पवार करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं से चर्चा के बाद ही आखिरी फैसला लिया जाएगा.
नवाब मलिक ने कहा कि तीनों पार्टियों के साथ आए बिना सरकार नहीं बनेगी, सरकार गठन के लिए तीन दलों का आना जरूरी है. उन्होंने बताया कि शरद पवार आज शाम 5 बजे कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद सरकार गठन पर फैसला लिया जाएगा.