ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान

JDU के पूर्व नेता का बेटा है देशविरोधी भाषण देने वाला शऱजील इमाम, नीतीश ने उसके पिता को दिया था टिकट

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jan 2020 01:54:25 PM IST

JDU के पूर्व नेता का बेटा है देशविरोधी भाषण देने वाला शऱजील इमाम, नीतीश ने उसके पिता को दिया था टिकट

- फ़ोटो

JAHANABAD: असम को इंडिया से काट कर अलग कर देने वाला देश विरोधी भाषण देने वाला शरजील इमाम नीतीश कुमार की पार्टी JDU के पूर्व नेता का बेटा है. उसके पिता को नीतीश कुमार की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में टिकट भी दिया था. भाषण के वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई से भाग कर वो जहानाबाद पहुंचा था. हालांकि कल रात छापेमारी हुई तो वो भाग निकला. पुलिस को शक है कि शरजील इमाम जहानाबाद या पटना में अपने किसी सगे संबंधी के पास छिपा है.


शनिवार को जहानाबाद में देखा गया था शरजील

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शरजील इमाम को शनिवार को जहानाबाद में देखा गया था. शनिवार की देर रात दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जहानाबाद पहुंची थी. शनिवार की देर रात से लेकर रविवार की सुबह तक जहानाबाद शहर के जाफर गंज, गडरिया खंड समेत कई जगहों पर दिल्ली और जहानाबाद पुलिस ने शरजील की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. जहानाबाद स्टेशन और बस स्टैंड के पास भी उसकी तलाश की गई। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

पुलिस को शक है कि शऱजील इमाम जहानाबाद या आस पास के इलाके में अपने किसी संबंधी के घर छिपा हो सकता है. दिल्ली और जहानाबाद की पुलिस ने कल देर रात उसके चचेरे भाई समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया था. लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.


जदयू के पूर्व नेता का बेटा है शरजील इमाम

शरजील इमाम जहानाबाद के काको मलिक टोला का रहने वाला है. उसके पिता अकबर इमाम की मौत हो चुकी है. अकबर इमाम जदयू के नेता थे. अकबर इमाम जदयू के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके थे. वैसे शरजील इमाम दिल्ली के जेएनयू में पीएचडी कर रहा है. जहानाबाद के काको मलिक टोला में उसका पैतृक घर है जहां वो अक्सर आता रहा है.


गौरतलब है कि शरजील इमाम के वायरल वीडियो ने पूरे देश में तूफान खड़ा कर दिया है. वायरल वीडियो में शरजील इमाम असम और पूर्वोत्तर राज्यों को देश से काट कर अलग कर देने की साजिश रच रहा है. उसके कई और आपत्तिजनक वीडियो भी सामने आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद देश के कई राज्यों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गये हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम और अरूणाचल प्रदेश में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. कल जहानाबाद में दिल्ली पुलिस छापेमारी करने आयी थी. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश, अरूणाचल और असम की पुलिस संपर्क में है. शरजील के सभी संभावित ठिकानों पर नजर रखी जा रही है.