1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 Jan 2021 03:48:15 PM IST
- फ़ोटो
DESK : सर्दी से बचने के लिए एक परिवार रात में अंगीठी जलाकर सो गया, लेकिन बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना पूरे परिवार के लिए जानलेवा साबित हुआ. मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सेक्टर-58 इलाके के ओम इंक्लेव की है.
जहां बुधवार की सुबह दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और दो साल का मासूम बच्चा शामिल है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि सर्दी से बचने के लिए पूरा परिवार कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था जहां हवा निकासी का कोई रास्ता नहीं था. बुधवार की सुबह जब फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि तीनों लोगों का शव कमरे में पड़ा है. घटना और मृतकों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस घटनास्थल की गहनता से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.