श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 60 लोग घायल, 7 की हालत नाजुक

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Jan 2023 08:53:59 PM IST

श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 60 लोग घायल, 7 की हालत नाजुक

- फ़ोटो

BETTIAH: बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां यूपी से आए श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गयी। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी। हादसे में 60 लोगों के घायल होने की सूचना है। वही सात यात्रियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। 


ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है। आनन-फानन में घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। नेपाल के त्रिवेणी संगम से लौटने के दौरान रमपुरवा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। 


इस हादसे में 60 लोग घायल हो गये हैं जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। वही सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।