Bihar Election 2025 : पटना में आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, 149 प्रत्याशियों की किस्मत का आज होगा फैसला; सबसे पहले अनंत और सूरजभान की पत्नी को लेकर होगा फैसला Bihar Election 2025: काउंटिंग शुरू होते ही तय होगा, किसकी बनेगी सरकार? 9 बजे से मिलेंगे शुरुआती रुझान Bihar Election : सुबह 9 बजे के बाद ही आएगा असली रुझान, जानिए कब आने लगेगी जीत-हार की सटीक जानकारी; क्या है चुनाव आयोग का निर्देश Bihar Election Result 2025: आज तय होगा सत्ता का ताज, 46 मतगणना केंद्रों पर गिने जाएंगे 243 सीटों के वोट Bihar Assembly Election : जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट होई ? छोटे दल तय करेंगे सत्ता में कौन नीतीश या तेजस्वी; आज होगा अंतिम फैसला Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के नतीजों से पहले सामने आए 11 एग्जिट पोल्स, कौन आगे कौन पीछे? काउंटिंग कराने वाले अधिकारियों को तेजस्वी ने दी चेतावनी, कहा..गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब जमुई पुलिस कैंप में हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो CRPF जवान घायल, अस्पताल में भर्ती पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को मिली जमानत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से मिली राहत साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Jul 2024 07:07:47 PM IST
- फ़ोटो
SARAN: हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के खिलाफ सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है | मढ़ौरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मढ़ौरा थाना अंतर्गत ग्राम रूपराहिमपुर में अखिलेश कुमार कुशवाहा एवं अनिल राय द्वारा अवैध रूप से आग्नेयास्त्र का निर्माण एवं तस्करी की जा रही है। मिली सूचना के आधार पर मढ़ौरा अंचल स्तरीय एक टीम बनाकर कोलकता एस०टी०एफ० एवं बिहार एस०टी०एफ० के साथ संयुक्त रूप से छापामारी दल का गठन कर ग्राम रूपराहिमपुर स्थित अखिलेश कुमार कुशवाहा के सीमेन्ट ईंट फैक्ट्री का घेराबंदी कर छापामारी की गई |
छापेमारी के दौरान अखिलेश कुमार कुशवाहा, पिता- स्व० राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, सा०- रूपराहिमपुर ,थाना मढ़ौरा, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया एवं उनके सिमेन्ट ईंट फैक्ट्री मे संचालित मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। घटनास्थल से हथियार बनाने के कई लोहे के उपकरण, अर्ध-निर्मित पिस्टल सहित जनरेटर, पानी का मोटर, जक , लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रील मशीन सहित 01 पूर्ण निर्मित पिस्टल और 03 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया |
साथ ही हथियार बनाते 04 अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा स्वीकार किया गया कि उनके द्वारा निर्मित हथियार को तस्करी की जाती है| इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या- 439/24, दिनांक- 30.07.2024, धारा-25 (1-A)/25(1-AA)/25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अन्य फरार अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता :-
1 अखिलेश कुमार कुशवाहा, पिता- स्व० राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, सा०- रूपराहिमपुर ,थाना मढ़ौरा, जिला सारण
2. मो० चांद पे० मी० कमाल मैहरून, सा० हैदरतगंज 12 खानका रोड, थाना कासिम बाजार, जिला मुंगेर
3. मो० परवेज पे० स्व० मो० कमरूद्वीन, सा० हजरतगंज खनका रोड, थाना कासिमबाजार, जिला मुंगेर
4. मो० साहील आलम पे० मो० समी आलम, सा० हजरतगंज खनका रोड, थाना कासिमबाजार, जिला मुंगेर
5. मो० इरफान पे० मो० नाजीमुद्दीन सा० हजरतगंज खनका रोड, थाना कासिमबाजार,जिला मुंगेर
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-
(1) लोहे का पिस्टल बनाने वाला बॉडी का ढाँचा 18 पीस जिसकी लंबाई 6 अंगुली (2) बैरल 19 पीस लोहे का जिसका माप 7 अगुली (3) पिठीया 43 पीस लोहे का. (4). लोहे का पिस्टल बनाने वाला अर्द्धनिर्मित सलाईडर 75 पीस लोहे का जिसका माप 9 अंगुली लम्बा 02 अंगुली चौडा, (5) लोहे का अर्द्धनिर्मित बैरल बनाने याला लोहा कुल 36 पीस जिसका माप 06 अंगुली लम्बा 01 अंगुली चौड़ा सभी पर दाँत बना हुआ (6) कटर प्लाटिक का कभर लगा हुआ 30 पीस (7). वर्मा ग्रील 04 पीस, (8). बॉडी फर्मा पत्तर का दो पीस, (9) सवा सुता यर्मा लोहे का 10 पीस. (10) मैनीयर दो पीस मापने वाला, (11). बटम लोहे का (1) एक पीस मापने वाला, (12) ऐगील बटम एक पीस स्टील का. (13) बैरल मापने वाला एक पीस लोहे का. (14) बिलिडंग मशीन 01 पीस पुराना खराब, (15) पिस्टल बनाने में प्रयुक्त होने वाला लोहा का पीस 190 पीस (छोटा बड़ा चौड़ा में), (16) बिलिडग छड़ 1 पीस. (17), अलटिनेटर जनरेटर 1 पीस. (18) मोटर पानी वाला 01 पीस पुराना, (19) जक 01 पीस (20) एक पिस्टल जिसकी बट की लम्बाई 05 अंगुल, बैरल की लम्बाई 08 अंगुल (21). कारतूस जिन्दा-03 (7.65), (22) मोबाईल-01 (23) लेथ मशीन-01. (24) मिलिग मशीन-02, (25) ड्रील मशीन-01. (26) गलैमर मोटरसाईकिल ब्लू एवं काला का बिना रजि० नं, (27) अपाची मोटरसाईकिल 01
टीम मे शामिल छापामारी दल के सदस्य :-
नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-1, मुकेश कुमार, पु०नि०-सह -थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना, पु०नि० विपीन कुमार पर्यवेक्षी पदाधिकारी मढ़ौरा अंचल पु०नि० अजय कुमार, अंचल निरीक्षक मढ़ौरा अंचल , पु०अ० नि० 3 चंदेश्वर यादव , पु०अ०नि० अनिल राम प्र०पु०अ०नि० संदीप कुमार, स०अ०नि० अमरेन्द्र कुमार, स०अ ०नि० जितेन्द्र कुमार कोलकाता STF एवं बिहार STF की टीम |