सरैया बैंक लूट मामले का खुलासा, 6 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, लूट की रकम भी बरामद

सरैया बैंक लूट मामले का खुलासा, 6 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, लूट की रकम भी बरामद

MUZAFFARPUR: सरैया SBI लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बैंक से 6.82 लाख रुपये की लूट मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से लूटी गयी रकम, हथियार व अन्य सामान बरामद किया गया है। 


मुजफ्फरपुर के सरैया स्थित स्टेट बैंक की शाखा में बीते दिनों हथियारबंद अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान अपराधियों ने 6 लाख 82 हजार रुपये लूट लिए थे। ग्रामीणों को इकट्ठा होता देख अपराधी लूटे गये कैश लेकर फरार हो गये। इस मामले खुलासा आज पुलिस ने किया है। इसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर एसपी जयंतकांत ने बताया कि सरैया बैंक लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।


सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा बाजार के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अपराधियों ने हथियार कर बल पर तकरीबन 6 लाख 82 हज़ार की लूट की घटना को अंजाम दिया था और दहशत फैलाने के उद्धेश्य से फायरिंग की थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था।


जो अपराधियों पर लगातार नजर बनाए हुए थे इसी क्रम में टीम को गुप्त सूचना मिली की अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है। पुलिस ने तुरंत छापेमारी की और 6 अपराधियों को धड़ दबोचा। जिसके बाद अपराधियों के पास से लूटी गई रकम, हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।