LAKHISARAI : इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है, जहां बेखौफ शराब माफियाओं का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शराब माफिया अब पुलिस से डरने के बजाय अब उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं.
मामला बड़हिया थाना इलाके की है,जहां शराब माफियाओं ने वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी, जिसमें पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया. गंभीर रुप से घायल पुलिस वाले को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
वहीं पुलिस को टक्कर मारने के बाद पुलिस की टीम ने गाड़ी का पीछा करना शुरू किया तो तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से 10 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. वहीं पुलिस शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.