शराबबंदी वाले राज्य में आज भी बिक रही शराब, मुंगेर में विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

शराबबंदी वाले राज्य में आज भी बिक रही शराब, मुंगेर में विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

MUNGER: मुंगेर में शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी लगातार जारी है। इसी क्रम में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। कासिम बाजार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि नौलक्खा निवासी गोपाल कुमार के यहां भारी मात्रा में शराब की डिलीवरी होने वाली है। 


जिसके बाद कासिम बाजार पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर गोपाल के घर पर छापेमारी की जहां से पुलिस ने 216 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। इस मामले में गोपाल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। 


थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद छापेमारी की गयी और मौके से शराब बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में शराब तस्कर ने बताया की असरगंज के अमरेंद्र और राजू शराब उपलब्ध कराया है। जिसके बाद पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर की निशानदेही पर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।