1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sat, 30 Sep 2023 06:03:47 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: बिहार में 7 साल से पूर्ण शराबबंदी है। शराब पीने और बेचने की सख्त मनाही है। इसके बावजूद ना तो शराब पीने वाले सुधर रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले अपनी आदतों से बाज आ रहे है। शराब के धंधेबाज तो तस्करी के नए-नए तरीके इजात कर रहे हैं। इस बार धंधेबाज सब्जियों में छिपाकर विदेशी शराब की खेप तस्कर ले जा रहे थे। तभी अचानक अनियंत्रित वाहन खेत में पलट गयी। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों की नजर जब सब्जी के बीच छिपाकर रखे शराब पर गई तो लूट मच गयी। लोग शराब की बोलते लूटकर भागने लगे।
मामला जमुई के सोनो थाना क्षेत्र के औरैया बुझायत मार्ग की है जहां भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें लावारिस हालत में पड़ी थी। लोगों को जब इस बात की जानकारी मिली तब उसे लूटकर लोग भागने लगे। पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तब मौके पर पहुंचकर शेष बची 193 लीटर शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया और उसे थाने लेकर पहुंची।
बताया जाता है कि एनएच-333 पर जब पुलिस गश्ती कर रही थी। तभी उधर से एक सब्जी लदा अज्ञात वाहन गुजर रहा था। इसी वाहन में सब्जियों के नीचे छिपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस की डर से ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर औरैया बुझायत मार्ग की ओर चला गया। इसी दौरान अनियंत्रित होकर वाहन पलट गयी जिसके बाद औरैया पुल के पास सुनसान स्थान पर सब्जियों सहित शराब की पेटियां फेंककर तस्कर फरार हो गया।
जिसके बाद शनिवार की सुबह औरैया पुल के पास बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के फेंके होने की सूचना ग्रामीणों को मिली। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी जैसे तैसे शराब की बोतल लेकर भागने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब की बोतलों को इकट्ठा किया और शेष बची 193 लीटर शराब को जब्त कर थाने ले गई।