ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: आर्थिक तंगी और ग्रुप लोन के बोझ के चलते महिला ने उठा लिया बड़ा कदम, बेटे और बेटी के साथ गले में लगाया फंदा, मौके पर ही मां-बेटी की मौत BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें

शराबबंदी वाले बिहार में ऐसा भी होता है: उपर बैगन का हरा-भरा खेत और जमीन के नीचे दारू का भंडार

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Mon, 06 Sep 2021 09:51:31 PM IST

शराबबंदी वाले बिहार में ऐसा भी होता है: उपर बैगन का हरा-भरा खेत और जमीन के नीचे दारू का भंडार

- फ़ोटो

SASARAM: शराबबंदी वाले बिहार में जहां ढूंढों वहां शराब मिल जा रही है। घरों से लेकर गाड़ियों में तो हर रोज, हर शहर में शराब मिल जा रही है। अब जमीन के नीचे भी दारू का भंडार पाया गया है। उपर बैगन का हरा-भरा खेत तो जमीन के नीचे शराब का भंडार। वो तो गनीमत ये रही कि जमीन के नीचे दारू रखने वाले के एक दुश्मन ने पुलिस को खबर दे दी। उसके बाद पुलिस से जमीन खोद कर शराब का बड़ा भंडार खोज निकाला। 


सासाराम का मामला 

मामला सासाराम यानि रोहतास जिले में सामने आया है. रोहतास की सूर्यपुरा थाना पुलिस ने अलीगंज टोला के पास पुलिस ने सब्जी के खेत के नीचे से शराब का भंडार पकड़ा है. पास से ही एक ट्रक भी पकड़ा गया है उस पर भी काफी मात्रा में शराब लदा था. पुलिस ने शराब तो बरामद कर लिया लेकिन कारोबारी को नहीं पकड़ पायी.


शराब कारोबारी के प्रतिद्वंदी ने दी खबर

गांव के लोग बता रहे हैं कि शराब के कारोबार में लगे लोगों के बीच प्रतिद्वंदिता में पुलिस को मौका मिल गया. जिस शराब कारोबारी का माल पकड़ा गया है उसके एक दुश्मन ने पुलिस को खबर दे दिया था. हालांकि सूर्यपूरा के थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अलीगंज टोला में शराब का भंडार है. उसके बाद छापेमारी की गयी.


बैगन के खेत के नीच दारू का भंडार

थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि अलीगंज टोला के शंकर चौधरी ने शराब को स्टोर करने का नायाब तरीका निकाला था. उसने जमीन के अंदर शराब की बोतलें दबा दी थीं. उसके उपर से बैगन के पौधे लगा दिये गये थे. पौधों की सिंचाई तक कर दी गयी थी. कोई उस खेत को देखकर ये नहीं कह सकता था कि उसके नीचे शराब का भंडार है. लेकिन पुलिस को पक्की खबर थी लिहाजा खेत को खोद कर शराब की बोतल निकाली गयी. वहीं शंकर चौधरी ने अपने घर के पास एक ट्रक में शराब की बोतलें भर कर रखी थीं. उस ट्रक को रावीश से ढ़क कर रखा गया था.


कारोबारी नहीं पकड़ा जा सका

पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को बरामद तो कर लिया लेकिन कारोबारी को नहीं पकड़ पायी. सूर्यपूरा थाना पुलिस के मुताबिक बडे पैमाने पर शराब की बरामदी हुई है. इसमें 375 एमएल की 326 बोतल, 750 एमएल की 106 बोतल, जबकि 180 एमएल की 200 बोतल सहित कुल 632 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. पुलिस ने शराब कारोबारी शंकर चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि पुलिस छापेमीर में वह पकड़ा नहीं जा सका. पुलिस कह रही है कि जल्द ही शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.