पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में 60 लाख की पंजाब निर्मित विदेशी शराब जब्त, राजस्थान का रहने वाला तस्कर भी गिरफ्तार

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में 60 लाख की पंजाब निर्मित विदेशी शराब जब्त, राजस्थान का रहने वाला तस्कर भी गिरफ्तार

BHOJPUR: बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है लेकिन शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि इनमें पुलिस का डर खत्म हो गया है। यही कारण है कि धंधेबाज खुल्लेआम लाखों करोड़ों रूपये की शराब की तस्करी बेखौफ कर रहा है। इस बार भोजपुर में शराब की बड़ी खेप जब्त की गयी है। पंजाब निर्मित एक ट्रक अंग्रेजी शराब की खेप के साथ तस्कर को पकड़ा गया है। बरामद शराब की कीमत 60 लाख रूपये बतायी जा रही है।


भोजपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर-पटना फोर लाइन पर एक ट्रक को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया। पंजाब के मोहाली से ट्रक को लाया गया था। जांच के दौरान ट्रक में पंजाब निर्मित 6058.8 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है। वही मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।


 जो राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलसर पवरिया तला गांव निवासी भेरा राम का पुत्र दीपा राम है। वहीं इसकी सूचना देते हुए भोजपुर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि यह अवैध शराब के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्रवाई है। आगे भी शराब तस्करों के खिलाफ भोजपुर पुलिस का अभियान जारी रहेगा।