SP-दारोगा-जज-कलेक्टर सब रात में पीते हैं शराब, फिर बोले मांझी..उन्हें नहीं करता कोई गिरफ्तार, सिर्फ मजदूरों को भेजा जाता है जेल

SP-दारोगा-जज-कलेक्टर सब रात में पीते हैं शराब, फिर बोले मांझी..उन्हें नहीं करता कोई गिरफ्तार, सिर्फ मजदूरों को भेजा जाता है जेल

JAMUI: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। इसे लेकर जीतन राम मांझी आए दिन बेबाक अपनी बातें रखते रहे हैं। एक बार फिर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जमुई में नीतीश की शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी का कोई मतलब नहीं है। बड़े-बड़े शराब तस्कर नहीं पकड़े जा रहे हैं। थाने में एसपी और दारोगा शराब पीते हैं। 


रात में जज,कलेक्टर भी शराब पीते हैं। लेकिन उन्हें कोई गिरफ्तार नहीं करता लेकिन मेहनत और मजदूरी करने वाले मजदूर पाव भर शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार हो जाते हैं। सिर्फ मजदूरों को ही जेल भेजा जा रहा है। जिसका खामियाजा मजदूरों के परिवारों को भुगतना पड़ता है। ये लोग रोज कमाते और रोज खाते हैं घर का कमाऊ सदस्य के जेल जाने से परिवार पर खासा असर पड़ता है. 


जमुई में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह सह शिक्षा सम्मान समारोह में जीतन राम मांझी पहुंचे थे। सम्मान में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव है। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अपनी मेनिफेस्टो में धारा 370 हटाने की बात कही है। यह लोग पाकिस्तान के समर्थक हैं। जम्मू कश्मीर में एनडीए की सरकार बनेगी। जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान के पटना में शेड्यूल कास्ट पर दिए बयान पर कहां कि चिराग पासवान अभी बच्चा है। उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। 


बता दें कि पिछले दिनों चिराग पासवान ने कहा था कि शेड्यूल कास्ट में भी लोग बढ़िया पदाधिकारी बने हैं और शिक्षित हैं। जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में 22 शेड्यूल जाती है। इसमें 18 जातियों की साक्षरता दर मात्र पांच प्रतिशत है। आज तक ये डीएम, एसपी और अन्य पदाधिकारी नहीं बन पाए। इसे बढ़ाने की जरूरत है। 


वही बिहार में हो रहे जमीन सर्वे के सवाल पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि राज्य के 70% जमीन पर राजद के लोगों का कब्जा है। जमीन का सर्वे पूरी ईमानदारी से होनी चाहिए ताकि लोगों को न्याय मिल सके। यदि सर्वे में कोई गड़बड़ी होती है तो हम इसका विरोध करेंगे।