NAWADA: बिहार में वैसे तो पूर्ण शराबबंदी है लेकिन ना तो पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले ही अपनी आदतों से बाज आ रहे है। ताजा मामला बिहार के नवादा जिले का है जहां शराब पार्टी करने के लिए कुछ युवक इकट्ठा हुए थे जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम छापेमारी के लिए निकल गयी। वहां पहुंचने पर पुलिस ने जब बाइक सवार दो युवकों को रुकने को कहा तो वो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस भी भाग रहे युवकों को पकड़ने के लिए पीछे पड़ गयी। पुलिस युवकों को खदेड़कर पकड़ने में लगी ही थी कि तभी बाइक सवार युवक पुलिस पर ही पथराव करने लगे। पुलिस पर हुए हमले में दो जवान घायल हो गये। एक सिपाही मो. नियामत का सिर फट गया है। दोनों पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वही इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य पुलिस वालों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों को थाने लाया गया। घटना नवादा के मस्तानगंज टीओपी क्षेत्र के अंसार नगर ओवरब्रिज के पास की है। गिरफ्तार युवकों की पहचान गोविंदपुर के विनोवा नगर गांव निवासी राम अवतार राजवंशी के बेटे रोहित और बुंदेलखंड थाना इलाका के अफजल नगर निवासी महेंद्र राजवंशी के बेटे सुद्दू के रूप में हुई है।