शराब माफिया नहीं मिला तो उसके तोते से ही सवाल करने लगे दारोगा, पूछा- कहां गैलो तोहर मालिक? क्या कटोरा में दारु बनाता है?

शराब माफिया नहीं मिला तो उसके तोते से ही सवाल करने लगे दारोगा, पूछा- कहां गैलो तोहर मालिक? क्या कटोरा में दारु बनाता है?

GAYA: शराब माफिया पर लगाम लगाने में विफल हुई बिहार पुलिस अब पक्षियों से शराब तस्करों का ठिकाना पूछ रही है। बिहार पुलिस के दारोगा का एक अजबोगरीब वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दारोगा एक तोता से सवाल करते दिख रहे हैं। बताया जाता है कि उसके मालिक को गिरफ्तार करने वे गये थे लेकिन घर में उस वक्त कोई नहीं मिला तब दारोगा साहब तोते से ही पूछताछ करने लगे। कहने लगे कि मिट्ठू तुम्हारा मालिक कहा है? तोते ने जवाब दिया- पापा कटोरे-कटोरे-कटोरे...


सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडिया गया जिले के गुरुआ इलाके का है जहां पुलिस शराब माफिया को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। लेकिन तब तक शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। घर में एक भी सदस्य उस वक्त मौजूद नहीं था सिवाय तोते के। फिर क्या था दारोगा ने तोते से ही पूछताछ शुरू कर दी। पिंजरे में बंद तोता पुलिस की टीम को देखकर लगातार पापा कटोरे कटोरे कटोरे बोल रहा था।


दारोगा कन्हैया उससे सवाल जवाब करने लगा। कहा कि ऐ तोतवा अमृत मल्लाह कहां गया? कटोरा में दारू बनाता है? अमृत मल्लाह कहां गया? पूछा गया कि कटोरा में दारु बनाता है। कहां गैलो तोहर मालिक? तोरा छोड़के भाग गैइलौ.. दारोगा कन्हैया तोते से सवाल करते रहे और तोता अपने अंदाज में जवाब देता रहा कि पापा कटोर-कटोरे-कटोरे


मंगलवार की रात में अमृत मल्लाह के घर पर छापेमारी करने दारोगा कन्हैया कुमार गये हुए थे और इसी बीच पुलिस टीम को देखते ही मिट्ठू बोलने लगा। घर में किसी सदस्य को ना देख दारोगा जी मिट्ठू से ही पूछताछ करने लगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है।